जितिया पूजा के लिए आवश्यक सामग्री में कुशा (जीमूतवाहन की प्रतिमा बनाने के लिए), गाय का गोबर (चील-सियारिन की आकृति बनाने के लिए), अक्षत, पेड़ा, दूर्वा की माला, श्रृंगार का सामान, सिंदूर, पुष्प, पान, सुपारी, लौंग, इलायची, मिठाई, फल, फूल, धूप-दीप, बांस के पत्ते, सरसों का तेल और गांठे वाला धागा शामिल हैं। यह पूजा बच्चों की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन के लिए की जाती है<br />#jitiya
